रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जून 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा स्थित बाजार समिति गोदाम के पास एक ट्रक में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। गाड़ी के चालक दिनेश कुमार ने बताया की गाड़ी को स्टार्ट किया तो खाना बनाने वाला गैस सिलेंडर में आग लग गई ।आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग नही बुझ पाया। फिर जाकर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। तब जा कर आग पर काबू पाया गया। इस ट्रक पर बरॉव कला पैक्स (अकोढ़ी गोला) का गेंहू लदा था । यह गेंहू नोखा बाजार समिति गोदाम में अनलोड करने के लिए आया था। इसमे 540 बोरा गेंहू लोड किया गया था। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जिसमें हजारो रुपये की गेंहू खराब हो गई।
