राज्य सरकार की पहल हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : नोखा। कोरोना से मृत माता-पिता के अनाथ बच्चों के लिए बाल सहायता योजना पूरे राज्य में लागू हो गई। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार झा ने योजना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार ,कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के बेहतर पालन पोषण, आवासन एवं शिक्षा के लिए अनुदान के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक नई योजना बाल सहायता योजना लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के तहत योग्य बच्चों, जो गैर सांस्थिक व्यवस्था में अपने अभिभावक के साथ रह रहे हों, उनको 18 वर्ष तक पालन पोषण के लिए 1500 रुपये की राशि प्रतिमाह देय होगी। योजना का लाभ लाभुक और पालक परिवार के कर्ता के संयुक्त बचत बैंक खाता में दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक,कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को पूर्व में समाज कल्याण विभाग ने परवरिश योजना से जोड़ा था। इस योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान है। नोखा प्रखंड में भी ऐसे बच्चों को चिह्नित किया गया था। समाज कल्याण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अब इन बच्चों के नाम बाल सहायता योजना से जोड़ दिए जाएंगे। परवरिश योजना से इनके नाम हटा दिए जाएंगे। इस सम्बंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी सेविकाओं के जरिए कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों की ट्रेसिंग कर, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। बाल सहायता योजना से पहले इन बच्चों को सरकार की योजना ‘परवरिश’ के जरिए हर महीने एक हजार तक की आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी।
