रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : नोखा। प्रखंड में ग्यारह टीकाकरण केन्द्रों पर अब तक 15000 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई है। नोखा के हथिनी, छतौना, श्रीखिंडा, सिसिरता, कदवाँ, कुरी, उत्तरी बरॉव व नगर परिषद के टीकाकरण केन्द्रों पर रविवार को भी कोविड- 19 की वैक्सीन दी जा रही थी। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए शहर से गांव तक में टीकाकरण एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी भ्रम व अफवाह में फंसकर टीका नहीं ले रहे हैं। जबकि इसके लिए अफसरों व कर्मियों द्वारा उन्हें समझाया जा रहा है। जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में जिन लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया है, उनमें 60 वर्ष उम्र से उपर वाले 200 लोग, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 12000लोग, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2800 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला से 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को देने के लिए जिला से कोविड- 19 वैक्सीन की मांग की गई है। इस बावत पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रखंड के सभी केन्द्रों पर टीकाकरण कराया जा रहा है।
