रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। रविवार को सूर्यपुरा अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर नारायणपुर के पास से अवैध रूप से बालू लदे हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया । इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले से संबंधित ट्रैक्टर चालक एवं मालिक पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । उन्होंने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network