रघुवंश प्रसाद सिंह के सीएम को लिखे अंतिम पत्रों पर कार्रवाई की मांग
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : पटना। वैशाली जिला के महनार के पानापुर पहनी गांव में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती पर उनके पैतृक निवास स्थान परिजनों,गांववाले एव॔ समर्थकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। रघुवंश बाबू की जयंती पर उनके परिवार के सदस्यों अन्य लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर एक छोटी सी बैठक हुई। बैठक में केशव कुमार हर्षवर्धन सिंह, सिद्धार्थ रंजीत सिंह, संतोष सिंह, प्रकाश राठोर, किशोर सिंह एवं अन्य मौजूद थे, इस बैठक में तय हुआ कि ग्रामीणों द्वारा सरकार को याद दिलवाया जाए कि रघुवंश बाबू ने जो अपने अंतिम समय में सरकार से मांग की थी कि विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली में महात्मा गांधी सेतु पार करने पर भव्य वैशाली प्रवेश द्वार का निर्माण हो। जिस पर लिखा हो कि विश्व की प्रथम गणतंत्र वैशाली में आपका स्वागत है।
रघुवंश बाबू ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा था कि विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली में राजकीय समारोह के रूप में स्वतंत्रता दिवस राज्यपाल एवं गणतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री स्वयं आकर झंडोत्तोलन करें । उन्होंने पत्र में कहा था कि महात्मा बुद्ध के भिक्षा पात्र को काबुल से मंगवा कर वैशाली संग्रहालय में रखा जाए। ग्रामीणों द्वारा मांग है कि उन्होंने जो वैशाली में कार्य किया वह सभी कार्य अविस्मरणीय हैं और उनके द्वारा किए गए कार्य से वैशाली आज उत्थान की राह पर अग्रसर है । इसीलिए उनकी याद में रघुवंश बाबू स्मृति पार्क बने। उनके पुत्र श्री सत्य प्रकाश सिंह निरंतर ही वैशाली के उत्थान के लिए सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
