रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : पटना । बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह से लागू लॉकडाउन की चौथी बार बढी अवधि 8 जून समाप्त हो रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने से अन्य कोई राज्यों की तरह बिहार में भी 9 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होनी तय है। सबेरे 6 बजे से दिन में कतिपय पाबंदियों के साथ छूट रहेगी परंतु लॉकडाउन 15 जून तक जारी रखते हुए रात में कर्फ्यू जारी रखा जा सकता है। फिलहाल स्कूल,कॉलेज और कोचिंग बंद ही रहेंगे।
सभी डीएम को सख्ती बरतने का अधिकार दिया जाएगा और जिलाधिकारी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अपने इलाके में सख्ती बरतने के साथ धारा 144 के साथ लॉकडाउन जैसा नियम लागू कर सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन- बताया जा रहा है कि अनलॉक की प्रक्रिया होने के बाद भी जिलाधिकारियों के पास कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया जाएगा।बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1000 सै अधिक नए केस सामने आए हैं। 1667 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं। सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 6,97,229 एवं रिकवरी दर 97.90 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 9627 हैं।
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक के आधार पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अनलॉक पर अंतिम फैसला होगा। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार सहित आला अधिकारी शामिल होंगे। बैठक के दोनों डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री भी भाग लेंगे।
