रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 जून 2021 : पटना : पटना फोरलेन टोल सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार की सुबह स्टेट बैंक से रिटायर्ड सर्विस मैनेजर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। अपने बैंककर्मी पुत्र को पैतृक निवास बिहारशरीफ ले जाने हेतु शैलेंद्र कुमार (60 वर्ष) कार से पटना के भागवतनगर आ रहे थे।
जानें पूरा मामला
सुबह लगभग 8 बजे फतुहा के भिखुआ के नजदीक हत्यारों ने ओवरटेक करके कार को रोका व गाड़ी स्थिर होने के पूर्व ही ड्राइवर अनिल को गोली मारी व फिर शैलेंद्र पर तीन गोलियां चला दीं। शैलेंद्र की हत्या के विषय में परिजन फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे। पुलिस द्वारा घटनास्थल से 7.65 एमएम का खोखा व मैनेजर संग चालक का फ़ोन भी बरामद कर लिया गया है।
ड्राइवर से मैनेजर की पहचान पूछकर मार दीं गाेलियां
शैंलेंद्र बिहारशरीफ के गढ़पर के निवासी थे। इसी वर्ष फरवरी माह में पटना के भागवतनगर स्थित एसबीआई से रिटायर हुए थे। शनिवार की सुबह वे बिहारशरीफ से कार से पटना आ रहे थे। फतुहा के भिखुआ गांव के निकट कार ओवरटेक करने वाले हत्यारों ने ड्राइवर के हाथ में गोली मार दी। कार के असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने व चालक के गिरने के पश्चात हत्यारों ने ड्राइवर से मैनेजर की पहचान पूछी व फिर पिछली सीट पर ही बैठे शैलेंद्र की बांह में एक व सीने में दो गोली मार दी।
शैलेंद्र की सांसें थमी देखकर हत्यारे बगैर कुछ लूटे चले गए। घटना के पीछे जमीन या रुपए के लेन-देन या घरेलू विवाद प्रत्यक्ष हो रहा है। पुत्र ने हत्या की वजह पर किसी भी प्रकार का संकेत न देते हुए अज्ञात पर केस दर्ज करवाया है।घटना में हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज भी नही है।मामला अब केवल पूछताछ के ही भरोसे है। पुलिस को शक कॉन्ट्रैक्ट किलर पर है।
दामाद से पूछताछ, बड़ा बेटा है दिव्यांग, छोटा असम में पोस्टेड
शैलेंद्र के बड़े बेटे पीयूष दिव्यांग है। शादी कम हैसियत वाली फैमिली में हुई है। छोटा बेटा मनीष असम में पोस्टेड है।हाल ही में असम से आए बेटे मनीष को ले जाने ही शैलेंद्र पटना आ रहे थे।बता दें कि मनीष की पत्नी के नाम से 60 लाख की भूमि रजिस्ट्री होने वाली थी। शैलेंद्र की एक शादीशुदा बेटी है व दामाद बेरोजगार है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ जारी है।
अंदरूनी कारण ही प्रतीत हो रहा है हत्या की वजह
घटना की स्पष्ट वजह का तो पता नहीं चला है, लेकिन कोई अंदरुनी कारण है। इसमें जमीन विवाद, रुपयों का लेनदेन या फिर पारिवारिक विवाद हो सकता है। पुलिस समस्त संभावित बिंदुओं पर छानबीन में लगी है। सुराग बिहारशरीफ में ही हैं, इसलिए टीम द्वारा वहीं जांच जारी है।
