रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। स्थानीय शहर बिक्रमगंज के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य की 4 वर्षीय पोती कुमारी लक्षिका ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने दादा व दादी के साथ मिलकर अपने हाथों आवंला एवं अपराजिता का पौधा लगाकर आजकल के जनमानस के समक्ष एक अलग ही मिशाल कायम की है ।

वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि हमारे जीवन में जिस तरह हमारे माता -पिता का अहम रोल होता है । ठीक उसी तरह हमारे पर्यावरण का भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है । अगर हमारा पर्यावरण प्रदूषित होगा, पर्यावरण के साथ छेडछाड़ की जाएगी, पर्यावरण की रक्षा नहीं की जाएगी आदि तो इसका सीधा असर हमारे आज और आने वाले कल पर पड़ेगा । इस संदर्भ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वैश्य ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि वहीं इस कोरोना महामारी ने हमें हमारे पर्यावरण के बारे में सोचने पर और ज्यादा मजबूर कर दिया है । हम जिस तरह अपने पर्यावरण को जाने -अनजाने नुकसान पहुंचा रहे हैं । जैसे कि पेड़ों की कटाई , जल-नदी को दूषित करना, प्लास्टिक का अत्याधिक इस्तेमाल आदि ये सब हमारे आज और आने वाले कल के लिए सही नहीं है । कैसे हम कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटके, ताकि अपनों को हम बचा सकें। लेकिन हम पेड़ों की कटाई करते समय ये बात भूल जाते हैं कि ये पेड़ ही हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं । ऐसे में हमारे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ।

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का एक ही साफ और सीधा उद्देश्य है और वो है पर्यावरण की रक्षा करना । लोगों को पर्यवारण की रक्षा के लिए जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से ही हम हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए आ रहे हैं । हमें अगर अपने पर्यावरण को बचाना है तो हमें हर हाल में पेड़ों की, नदियों समेत अन्य चीजों की रक्षा के लिए आगे आना होगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देने का काम करते हैं, लेकिन ये बात शायद बेहद कम लोग जानते हैं कि एक पेड़ हर दिन लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है और इतनी ऑक्सीजन से सात लोगों की जान बचाई जा सकती है ।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि जिस तरह हम हर काम के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं वो आने वाले समय में हमारे और हमारे पर्यावरण के लिए बेहद घातक साबित होगा । ऐसे में हमें आज ही प्लास्टिक का त्याग करना चाहिए और प्लास्टिक से बनी चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए, ताकि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने में एक कदम आगे बढ़ा सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network