रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र में 29 मई से 8 जुलाई तक लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ कुमुद रंजन ने कमर कस लिया है । बीडीओ व सीडीपीओ सरोज हांसदा , एलएस ज्योति कुमारी , स्वास्थ्य कर्मी , आंगनबाड़ी सेविका , आशा कार्यकर्ता टीका एक्सप्रेस वाहन जहां-जहां जाती है । उस गांव में पहुंचकर लोगों को टीका लेने के लिए डोर टू डोर जाकर जागरूक करते देखे जा रहे हैं ।
गौरतलब है कि कुछ लोगों द्वारा टीकाकरण का विरोध करना अथवा टीका नहीं लेना आम बात बनती जा रही है। इस स्थिति को भांपते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने लगभग प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मुआयना करते तथा ग्रामीणों से मिलकर टीका से मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते हैं।
बीडीओ ने बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं व युवाओं में टीका लेने के प्रति काफी जागरूकता देखी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी टीका एक्सप्रेस के साथ सोनी गांव में पहुंचकर एक दालान में बैठे लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करते हुए देखे गए । पदाधिकारी के काफी समझाने बुझाने के बाद कुछ लोग टीका लेने के लिए तैयार हुए और टीका लिए ।
