रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के पंडुका गाँव मे शनिवार को त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जगत गुरु श्री रँगनाथाचार्य जी का आगमन भोजपुरी कथावाचक पण्डित सुरेश शास्त्री जी के यहाँ हुआ श्री शास्त्री ने फूलमाला अंगवस्त्र व स्वस्तिवाचन से किया इसके बाद लोगो को जानकारी दी गई कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव डेहरी ऑन सोन के आश्रम में चौबीस जुलाई को मनाया जाएगा जितने भी शिष्य लोग है वे सादर आमंत्रित है रात्रि पड़रिया लहबर माई के प्रांगण में रात्रि विश्राम होगा और शिष्यो के घर घूमते हुए कल आश्रम प्रस्थान करेंगे।
