रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : सासाराम। जिले के विभिन्न जगहों से उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर, कक्षांव, कुसुड़ी सहित विभिन्न गांव में छापेमारी कर शराब के साथ छोटू कुमार, अजीत कुमार एवं विपिन बिहारी सिंह नामक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 4000 लीटर महुआ शराब, 240 किलो महुआ एवं 900 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में मनोज कुमार, ओमी कुमारी, जूही राज आदि शामिल रहे।
