रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : सासाराम। स्थानीय प्रखंड के नहौना पंचायत के बरारी गांव में शिव मंदिर और भरत मिश्र के घर के आस पास नाली का गंदा पानी शिवजी के मंदिर और भरत मिश्रा के घर के अगल-बगल जमा होने से पानी मंदिर परिसर सहित ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। जिससे हैजा, मलेरिया सहित कई घातक बीमारियों की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराया लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं रोहतास राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने मामले के संज्ञान में आते ही शनिवार को उक्त गांव का दौरा किया तथा सरकार से जल्द से जल्द नाली निर्माण एवं साफ सफाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में नाली का पानी जाना शर्मनाक है। जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
