रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2021 : सासाराम। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जाप जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव लाल साहब सिंह के नेतृत्व में जिला समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल किया। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर अपनी आवाज बुलंद की तथा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने, कोरोना मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने, पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने, महामारी का निशुल्क इलाज करने, नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि आवंटित करने सहित विभिन्न मांगों का समर्थन किया।
साथ हीं जाप कार्यकर्ताओं ने डेहरी अनुमंडल अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट पर लगाए गए रोक को भी शर्मनाक बताया तथा तिलौथू प्रखंड अंतर्गत किसान बीघा गांव में शीशम के तेरह पेड़ों की कटाई पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करने मांग की। वहीं उन्होंने अमक्षोर थानाध्यक्ष पर रिश्वत लेकर पेड़ों की कटाई करवाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
मौके पर जिला अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला प्रवक्ता कमलेश पाठक, प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव, सुकेश कुमार गुप्ता, रोहित आनंद, नीलकमल पांडे, सफरुद्दीन अंसारी, मनीष यादव, राजेंद्र सिंह यादव, रामाशंकर, राजेश कुमार, राम आशीष चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
