रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : पटना : बिहार विधान परिषद की समितियों का सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पुनर्गठन किया है। 15 स्थायी और 19 अस्थायी समितियां बनी है। नियमावली और विशेषाधिकार समितियों के खुद सभापति अध्यक्ष हैं। अस्थायी समितियों के अंतर्गत बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष एमएलसी निवेदिता सिंह चुनी गयी है ।
भारतीय जनता पार्टी,बिहार प्रदेश की महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती निवेदिता सिंह ,बिहार विधान परिषद के बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति के अध्यक्ष चुने जाने पर विधान परिषद सदस्य श्रीमति निवेदिता सिंह जी को रोहतास जिला भा.ज.पा.के नेता,पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं।
विदित हो कि सासाराम, गौरक्षिणी के प्रतिष्ठित परिवार जिनके श्वसुर शांति प्र.जैन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष सह प्रोफेसर से सेवा निवृत्त हुए और इनके पति सासाराम व्यवहार न्यायालय में वरीय अधिवक्ता हैं । इनके पति श्री सुनील कु.सिंह की चाची श्रीमति प्रभावती सिंह संयुक्त रोहतास (कैमूर-भभुआ) के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायिका रह चुकी ह़ै । ऐसे सभ्रांत परिवार की बहु श्रीमति सिंह भारतीय जनता पार्टी में अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ रोहतास जिला के महिला मोर्चा में बतौर उपाध्यक्ष के दायित्व से जुड़ीं और अपनी पार्टी के विचारधाराओं, कार्यक्रमों के साथ असीम संलग्नता, कठोर परिश्रम और पार्टी द्वारा किसी भी दिये गये दायित्व को किसी परिस्थिति में निर्वहन करने की संकल्प के साथ वे आगे बढ़ते हुए मुख्यधारा में जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष के बतौर पूरे मनोयोग से पार्टी की सैवा के लिए प्रस्तुत्य रहीं । जिसमें इन्हें बिहार प्रदेश के दूरस्थ जिलों में पार्टी का काम करते हुए राजनीतिक व सामाजिक अनुभव मिला। इस क्रम में श्रीमति सिंह शाहाबाद क्षेत्र के प्रभारी के तौर पर काम करते हुए शाहाबाद क्षेत्र में भाजपा को मजबूती प्रदान करने का भी कार्य कीं ।
श्रीमति निवेदिता सिंह के व्यक्तित्व व कर्मठता को देखते हुए पार्टीजन उनमें शाहाबाद में एक योग्य नेतृत्व के साथ विकास की संभावना की दृष्टि रखते हैं। श्रीमति सिंह को बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी, प्रदेश मंत्रीअजय यादव, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव, रवि पासवान,शशि भूषण प्रसाद, विजय सिंह, तरुण पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह (भोला),संतोष पटेल,विवेक सिंह, डॉ.शरत् चंद्र संतोष, मंगलानंद पाठक, हरेंद्र चंद्रवंशी, अशोक साह,सुधीर सिंह, राकेश सिन्हा,प्रकाश गोस्वामी,सत्यनारायण पासवान, संजय तिवारी, धीरज तिवारी, रेखा नागमणि,सुधीर चंद्रवंशी, अमृता सिंह,आरती गुप्ता,गुलबासो पांडेय, कन्हैया सिंह डॉ.नवीन नटराज, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह,डॉ.शिवनाथ चौधरी, प्रभाकर तिवारी, उदय पांडेय,वकील खरवार,रामायण पासवान,सुनील कु.सिंह,सरताज हुसैन, अरुण चौबे, बेचू महतो,प्रिंस राज, वंशीधर सिंह, रजनीश वर्मा आदि थे।
