रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : तिलौथू : तिलौथू थाना क्षेत्र के राजीरामडीहरा गाँव के बाहर रोड़ पर से एक शराब बिक्रेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूत्रों के माध्यम मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने राजीरामडीहरा गाँव के बाहर रोड़ पर पहुंच कर एक शराब बिक्रेता को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त बिक्रेता राजीरामडीहरा निवासी गणेश यादव है। जिसके पास से एक ग्लैमरस बाईक भी बरामद किया गया। उक्त शराब बिक्रेता को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
