रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : नोखा। प्रखंड में कोविड-19कई वैक्सीन देने की प्रक्रिया में तेजी आने लगी है खुद इसका कमान संभाले प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान गांवो में घूम घूम कर कोविड19 वैक्सीन के बारे में लोगों को इसकी उपयोगिता को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
लाउडस्पीकर के जरिये गाँव में जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान लोगों को कोरोना जैसे भयानक बीमारी से निपटने के लिए लोगों को इस प्रकार समझा रहे हैं जैसे इसकी उपयोगिता जीवन के हर पहलू से जुड़ा है। उन्होंने इस वैक्सीन को हर परिवार के सदस्य के लिए जरूरी बताया तथा कहाँ कि मास्क के साथ दो गज की दूरी मास्क हैं जरूरी को अवश्य अपनाना चाहिए। आगे बोलते हुए कहा कि जनता से आग्रह किया कि आप सभी लोग अभी भी इस बीमारी से सचेत रहे,नहीं तो कभी भी जान लेवा हो सकता है। इसका हर स्तर से सरकारी गाइड लाइन का पालन करें। इस मौके पर सीडीपीओ आशा कुमारी ने महिलाओं को घर घर में अपने परिवार से इस बीमारी से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन लेने की सलाह दी। स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि कोविड वैक्सीन लेने के लिए काफी संख्या में लोग अपने अपने केंदों पर पहुंच रहे हैं। अभी तक 45+से 60 वर्ष वाले को ग्यारह हजार टिका दिया जा चुका है। तथा 18+से 44 वर्ष वाले लोगों को दो हजार टिके लगाया जा चुका है।
