रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : डेहरी ऑन सोन । जिले की बड्डी पुलिस ने अजीत कुमार ग्राम मनकी हत्याकांड के बचे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों ने अजीत कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फेंक दिया था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी ।इस कांड में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था ।पुलिस ने 3 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था । बाकी बचे दो अभियुक्तों मुकेश तिवारी व गौतम कुमार दोनों ग्राम नौडीहा थाना शिवसागर बड्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
