रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : सासाराम। आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोहतास वन प्रमंडल द्वारा बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रकृति चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस संदर्भ में एक प्रेस बयान जारी कर रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुम्न गौरव ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का विषय ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ रखा गया है। पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए लोग पेड़ पौधे लगाना, शहरों को हरा भरा रखना, जंगलों का विस्तार, कार्बन न्यूट्रल जीवनशैली अपनाकर तथा नदी, तालाब एवं पोखर को पुनर्जीवित कर अपना सहयोग दे सकते हैं। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे। प्रतियोगिता के संदर्भ में उन्होंने बताया कि चित्रण प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित होगी जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 श्रेणी तक के बच्चे शामिल होंगे।
इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम, पता, विद्यालय का नाम एवं मोबाइल नंबर बनाई गई पेंटिंग के साथ [email protected] पर मेल कर सकते हैं। वन विभाग चित्रण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेगा। साथ हीं सफल प्रतिभागियों को रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ एक दिन बिताकर वन विभाग के क्रियाकलापों को नजदीक से जानने का अवसर प्रदान करेगा। 5 जून तक कोई भी प्रतिभागी अपनी बनाई गई पेंटिंग के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
