रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में खरीफ महाभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारियों ने खरीफ मौसम के योजनाओं की जानकारी साझा की तथा जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा संजय नाथ तिवारी ने खरीफ मौसम में चल रहे विभिन्न योजनाओं के तहत बीज वितरण के लक्ष्य की जानकारी देते हुए उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। विभाग द्वारा नई पहल की शुरुआत करते हुए योग्य किसानों के बीच अब होम डिलीवरी के तहत बीज उपलब्ध कराएगा।
इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज की वैज्ञानिक स्नेहा कुमारी ने खरीफ फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए भूमि उपयुक्त बीजों की प्रजाति के बारे में विस्तार से बताया। वहीं उद्यान से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहायक निदेशक उद्यान, आत्मा योजनाओं की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपनिदेशक अजीत कुमार, कृषि यांत्रिकरण की जानकारी अकरम अंसारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, मिट्टी जांच एवं मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी अंशु राधे सहायक निदेशक रसायन तथा पौधा संरक्षण से संबंधित योजनाओं की जानकारी संतोष कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने दी।
साथ हीं कार्यशाला में शामिल पंचायत स्तरीय प्रसार कर्मियों को निर्देशित किया गया कि किसी किसान की फसलों में रोग की जानकारी मिलती है तो तुरंत विभाग को सूचित करें। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए किसान की फसल को बचाया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, प्रसार कर्मी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार मौजूद रहे।
