रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : नोखा। प्रखंड क्षेत्र के कदवाँ पंचायत में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण एक्सप्रेस पहुंची जहां 45 वर्ष से ऊपर के 90 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाई गई । पंचायत वार कार्यक्रम के तहत कोविड-19 एक्सप्रेस कदवाँ पंचायत के कदवाँ, लेवडा,परसन टोला, शेखपुरवा, जयनगरा, सहित सात गांवो में पहुंची। जहां विद्यालयों में बने सेंटरों में ग्रामीणों को टीका लगाया गया स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कदवाँ में 45 वर्ष से ऊपर के कुल 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। तथा नोखा पीएचसी में कुल दस लोगों को वैक्सीन दी गई कल गुरुवार को चनकी पंचायत तथा नगर परिषद नोखा में विशेष जागरूकता अभियान के तहत टिका कारण एक्सप्रेस द्वारा वैक्सीन दी जाएगी। जिसका प्रचार प्रसार सरकारी स्तर पर शुरू कर दिया गया है। प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीन के लिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
