रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : डेहरी ओन सोन । रोहतास जिला के राजद के वरिष्ठ नेता रामनाथ सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, डेहरी अनुमंडल में ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण शुरू ही क्यों किया था जब उसे हटाना ही था । उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का डेहरी से हटाना रोहतास जिले का लोगों का अपमान है। जब देश ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा है उस वक़्त ऐसी क्या मंशा हो गयी की डेहरी में अर्धनिर्मित प्लांट को हटाना पड़ा, कहीं ये रोहतास में एनडीए का सुपड़ा साफ होने का बदला तो नही लिया गया है। और अगर ये सही भी है तो फिर काराकाट और सासाराम में दोनों एनडीए के ही सांसद हैं पर कुछ क्यों नही बोलतें। हमारे काराकाट के संसद महोदय तो कम से कम सरकार से पूछते की उनके क्षेत्र से आखिर किस कारण से प्लांट को स्थानांतरित किया गया।
राजद रोहतास चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द ने कहा कि हमे तो पूर्व की भाँति इसमें भी राजनीति की बू आती है, किस तरह कुछ दिन पहले एम्स को रोहतास जिला में स्थापित करना था, पर ऐन वक्त पर गूंगे सांसदों के कारण हमारे जिले से उसे बक्सर ले जाया गया, जो आज दरभंगा में बन रहा है। ये हमारे सांसद जब चुनाव का वक़्त आता है तो फैक्टरी को चालू करने की बातें करने लगते है पर, जैसे ही दिल्ली पहुंचे, की डालमिया फैक्टरी की याद भी नही आती, यही कारण है कि इनके गूंगेपन के कारण आज लगभग लगा हुआ ऑक्सिजन प्लांट को यहाँ से हटा दिया गया। इसे डेहरी और रोहतास जिले की जनता कभी माफ नही करेगी।
