रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 जून 2021 : दिनारा : नटवार थाना क्षेत्र के पिपरी पुल के समीप मवेशी चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले मे नटवार थाना मे जख्मी नीतीश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद नटवार पुलिस ने तत्वरित कारवाई करते हुए इस मामले मे बक्सर धनसोई थाना के खोचरियां गांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल पहले से भी एक लडकी के प्रेम प्रसंग का शक होने पर हत्या का धमकी दे चुका था।
प्राथमिकी मे सूर्यपुरा थाना कुसुम्हरा गांव के जख्मी नीतीश कुमार ने कहा है कि बगल के नौवां से कुछ लोगों ने फोन पर मवेशी बिमार होने की सूचना दी। मवेशी का इलाज करने के लिए बोल रहे थे। जिसके बाद तैयार होकर घर से निकलते ही दो युवक घर के बाहर बाइक लेकर आने का इंतजार कर रहे थे। नीतीश अपनी बाइक व दोनों युवक अपनी बाइक लेकर नौवां की निकल पडे। तभी रास्ते मे एक आदमी को देख बाइक रोककर उसे भी अपने सांथ ले लिया। तभी रास्ते मे रुक उसे फोन पर बात करने की बात कही और पिछे से तीन गोली दाग दी। गोली मारने के बाद तीनो भाग निकले। जिसके बाद जख्मी हालत मे नीतीश अपने घरवालों को फोन पर सूचना दिया।
जहाँ स्थानीय लोगों ने उसे बिक्रमगंज अस्पताल पहुंचाया इस घटना के संबंध मे नटवार थानाध्यक्ष ने बताया की इस मामले मे राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानध्ययक्ष ने आगे बताया कि जख्मी अपने चाचा पर भी बटवारे का आरोप लगाया है। पुलिस टावर लोकेशन आधार पर पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।
