रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : कैमूर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए डीलर के विरुद्ध की कार्रवाई, कहा गड़बड़ी की शिकायत पर बख्शे नहीं जाएंगे डीलर कोरोना काल में जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से मुफ्त राशन के नाम पर पैसा लिए जाने की शिकायत के बाद डीलर के विरुद्ध शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने जांच कराते हुए कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव के राशन उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इस मामले में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। गांव के पीडीएस डीलर राजू कुमार रंजन पर ग्रामीणों ने राशन देने में मनमानी का आरोप लगाया है। इसके अलावा सरकार की ओर से मई माह में राशन मुक्त देने के आदेश के बावजूद कोई कार्डधारियों से पैसा लेकर राशन देने की बात कही गई।


