रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शनिवार की देर रात बालू माफियाओं के विरुद्ध बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं एसडीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में काराकाट अंचलाधिकारी रवि राज एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग पर काराकाट बाजार पर छापेमारी अभियान चलाया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लदे हुए चार ट्रक को जब्त किया गया है । मामले से संबंधित वीरेंद्र कुमार सिंह एवं शिवजी तिवारी दो ट्रक चालक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अन्य दो ट्रक चालक भाग निकले । इस घटना के संबंध में विशेष रूप से जानकारी देते हुए काराकाट अंचलाधिकारी रविराज ने बताया कि जब्त चारों ट्रकों के मालिकों एवं चालकों पर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है । साथ ही जब्त चारों ट्रकों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है ।
