रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मई 2021 : मोहनिया । कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच पशु तस्करी का खेल जारी है शनिवार को जिले के चैनपुर से कंटेनर में लादकर बिहार के औरंगाबाद जिले में भेजे जा रहे 20 गोवंश को मोहनिया पुलिस ने बरामद किया पुलिस लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।गुप्त सूचना मिली की एक कंटेनर से पशु तस्करी की जा रही है।इस बात को गंभीरता से लेते हुए मोहनिया पुलिस ने चेक पोस्ट पर कंटेनर को पकड़ा उसमें 20 पशु लदे हुए थे उन्हें क्रूरतापूर्ण तरीके से कंटेनर में लदा था पुलिस ने मौके से सवार दो लोगो को गिरफ्तार किया। पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित बिहार में भी पशु की अवैध तस्करी रोके नहीं रुक पा रही है पिछले कई दिनों से कैमूर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद तस्कर पशुओं की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पशुओं की तस्करी और बढ़ गई है। तस्कर पशुओं को वाहनों में लादकर उनकी तस्करी कर रहे हैं।
