रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2021 : दिनारा : कोरोना महामारी के बीच लोगों की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर चलंत चिकित्सा वाहन से लोगों के इलाज किया जा रहा है। दिनारा प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि शनिवार को प्रखंड के मेदनीपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन और चोर पोखर इंग्लिशपुर में जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा वाहन पहुंची जहां सभी प्रकार बीमारियों से ग्रस्त लोगों का इलाज किया गया।साथ ही रोगियों को चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधि भी सहयोग के लिए उपस्थित थे।

