रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभिकरण भवन के सभागार कक्ष में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं जिप सदस्यों ने वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की वस्तु स्थिति, वैक्सीनेशन कार्य, जांच रिपोर्ट एवं संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर समीक्षात्मक रूप से चर्चा की तथा कोविड-19 से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
इस आशय की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च कर सदर अस्पताल में एक सौ टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा तथा 100 बेड की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ हीं जिला परिषद की राशि से प्रत्येक प्रखंडों के लिए एक-एक एंबुलेंस की खरीद होगी। जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जिला परिषद आवश्यक सुविधाओं से लैस करेगा। जिला परिषद एक करोड़ 93 लाख रुपया कोविड-19 पर खर्च करेगा जिसपर जिला परिषद के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से अपनी सहमति दी है।
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएन तिवारी, जिला ग्रामीण अभिकरण के निदेशक मोहम्मद मुमताज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, जिप सदस्य महेंद्र पासवान, उषा पटेल, शकील अहमद, सीमा कुशवाहा सहित कई अधिकारी एवं जिप सदस्य मौजूद रहे।

