रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : डालमियानगर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा डेहरी आन सोन स्टेशन स्थित रेल चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं तथा उसमें निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। इसी क्रम में आज ईसीआरकेयू के पहल पर रेल चिकित्सालय में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है।
ईसीआरकेयू डेहरी शाखा संयुक्त सचिव ए के सिंहा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस काल में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दिया जा रहा है।

यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार एवं केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा के प्रयास से रेलकर्मियों के बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीडीयू रेल मंडल के रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा के बातचीत कर डेहरी रेल हॉस्पिटल में 4ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 इमरजेन्सी वार्ड, ओक्सीमीटर, भांप मशीन, हॉट केतली सहित बड़ी मात्रा मे दवाईया उपलब्ध कराई गई है। कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों के और बेहतरीन इलाज के लिए सरकार द्वारा नामित हॉस्पिटल एनएमसीएच में भी कैसलेश सुविधा के साथ इलाज की मंजूरी दिलाई और अब ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सुविधा दिलाकर रेलकर्मियों के हितों में एक और अच्छा काम किया।


वहीं डीडीयू रेल मंडल के सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी सह डेहरी रेल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ हरदीप कुमार सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सुविधा से आज रेल हॉस्पिटल लैश हो गया। एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर द्वारा हवा से ही प्रति मिनट 05 लीटर ऑक्सीजन बनाया जा सकेगा, जिसे रेलवे चिकित्सालय/हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। कोरोना संक्रमण से रेलकर्मियों को बचाने के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है और लगातार उच्च कोटि के चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है।हमेशा मास्क पहने और हाथों को सेनेटाईज करते रहे।स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए तुरंत रेल हॉस्पिटल से सम्पर्क करे या मुझे सूचित करें। चौबीसों घंटे हम सेवा देने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network