रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : तिलौथू (रोहतास) : रोहतास पीएससी में कोविड-19 की रफ्तार भले ही तेज हो लेकिन कई ऐसे केंद्र हैं जहां स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बावजूद वैक्सीन कराने के लिए लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आम जनता की माने तो वैक्सीन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जा रहा है।
ड्रेस कोड का पालन नहीं किए जाने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह बात अलग है कि स्वास्थ विभाग के प्रबंधक डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति के कारण टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन कार्य में लगी एएनएम और जीएनएम की पहचान सेंटर पर मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कराया जा रहा है तब जाकर आम लोगों को टीकाकरण करा रहे हैं । हालांकि ड्रेस कोड का पालन करने या नहीं करने से आम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है बावजूद इसके विभागीय तौर पर ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जाना सही भी नहीं है। इस मामले पर स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार से जब सवाल किया गया तो प्रदीप कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि एएनएम जीएनएम को सफेद रंग का ड्रेस पहनना होता है ।
स्वास्थ्य प्रबंधक ने गर्मी का हवाला देते हुए ड्रेस कोड का पालन नहीं किए जाने की बात कही जबकि वैज्ञानिक तौर पर बात करें तो सफेद कपड़े में सबसे कम गर्मी लगती है सर्वविदित है कि सफेद रंग सूर्य की सभी किरणों को उत्सर्जित कर देता है । ऐसे में स्वास्थ्य प्रबंधक का जवाब पूर्णतः बेतूका प्रतीत होता है बहरहाल इस मामले पर सिविल सर्जन रोहतास से प्रतिक्रिया जानने के लिए कॉल किया गया लेकिन सिविल सर्जन द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जा सका ।

