मामलें में चालक व खलासी गिरफ्तार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। स्थानीय शहर के बिक्रमगंज – नासरीगंज मुख्य मार्ग से पुलिस ने गुरूवार की देर रात ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक को जब्त किया । जिस मामलें में ट्रक के चालक सहित खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध तरीके से ओवरलोड बालू से भरी ट्रकों का कारोबारियों द्वारा परिचालन किया जा रहा है । जिसके तहत स्थानीय पुलिस शहर के विभिन्न मुख्य पथों में पुलिस बल के साथ औचक छापेमारी कर बालू माफियाओं पर नकेल कस रही है । जो अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

