रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : सासाराम : कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने के कारण शहर के तकिया बाजार पर स्थित मनोज राज स्वर्ण आभूषण और बर्तन की दुकान को एएसडीम रिजवान फिरदौस कुरैशी ने सील किया है। एएसडीएम फिरदौस रिजवान ने बताया कोरोना गाइड लाइन अनुपालन को ले लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
बताया कि दुकानों पर क्षमता से अधिक लोगों के मौजूद होने, दुकान पर सैनिटाइजर , थर्मल स्कैनर और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कोविड-19 गाइड लाइन के तहत जिसका अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। सील दुकान के मालिक को अगामी 27 मई तक सील करने का नोटिस भी दे दिया है। नोटिस में हिदायत दी गई है कि 28 मई को दुकान खोले जाने से पूर्व कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करने के साथ ही दुकान खोल सकते है।

