रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : सासाराम। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन एवं खनन विभाग ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे बालू के अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा है।
सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने एन एच 2 स्थित माउंटेन व्यू होटल के समीप चेकिंग अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 18 ट्रक एवं 5 ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टरों के साथ-साथ 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जप्त किए गए सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालू की अवैध ढुलाई के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा तथा किसी भी हाल में बालू का अवैध कारोबार नहीं होगा।
जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से बालू कारोबारियों में भय बना हुआ है। चेकिंग अभियान में खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सहित कई थानों के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

