रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । प्रशासन ने अवैध बालू खनन परिवहन पर अपनी टेढ़ी नजर गड़ा दी है पुलिस व अनुमंडल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में 2 दर्जन से अधिक अवैध बालू लदे वाहनों को जप्त कर बालू घाट की तरफ जाने वाले रास्ते को काटकर अवरुद्ध कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुमंडल अधिकारी डेहरी एसडीपीओ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल द्वारा रोहतास थाना क्षेत्र के बिशनपुरा घाट डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ घाट दरिहत थाना क्षेत्र के परमार ग्राम मझिआंव हुरका डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मकरान बालू घाट शिवसागर थाना के घोरघाट तथा नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडिहां मोड़ के पास से छापामारी कर 23 ट्रेक्टर, 16 डाला, एक ट्रक तथा एक हाईवा व एक मोटरसाइकिल जप्त कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र के मझिआंव हुरका, डालमिनगर थाना क्षेत्र के मकराईन स्थित अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों को पोकलैंड जेसीबी मशीनों से काटकर अवरुद्ध कर दिया गया है ।उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन परिवहन नहीं करने दिया जाएगा।

