रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : सासाराम। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने गुरुवार को दिन के 11.30 से 12.30 बजे तक अपने संसदीय क्षेत्रांतर्गत सभी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, कैमूर, रोहतास के जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले जिला पदाधिकारी, मंडल व जिला के सक्रिय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन विषय पर समीक्षात्मक वर्चुअल बैठक की।
बैठक में क्षेत्र से आ रही समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा गया। जिसमें प्रमुखतः वैक्सीनेशन की धीमी गति, नौहट्टा जैसे रिमोट क्षेत्र में नागरिकों में जागरूकता की कमी, कोरोना पोजिटिव के प्रति प्रशासनिक उदासीनता, टेस्टिंग की कमी, प्रखंड मुख्यालय से दूर-दराज क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्र खोलने की मांग शामिल रहे। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने विगत दिनों कोरोना बीमारी से मृत जिलावासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों के प्रति शोकसंवेदना व्यक्त की तथा कोरोना की पीड़ा से मुक्त हुये एवं वर्तमान में कोरोना से पीड़ित पार्टीजनों व जिलावासियों के अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता पर बल दिये। वहीं सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सांसद छेदी पासवान ने कहा कि अब वैक्सीन की कोई कमी किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं होगी। हमारी बात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से हुई है। जिसमें उन्होंने वैक्सीन आपूर्ति की बात कही है। इसके अलावे जितने सुझाव आये हैं उसे प्रशासनिक सहयोग से अपेक्षानुरूप पूरा कराया जाएगा।
बैठक के दौरान प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी सह विधानपार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, जिलामहामंत्री शशि भूषण प्रसाद, विजय सिंह, रवि पासवान, डॉ.शरत् चंद्र संतोष, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, प्रभाकर तिवारी, मृत्युंजय शुक्ल, संजय सिंह, विनोद सिंह, विशालदेव, श्रीराम सिंह,संतोष पांडेय, लालबंदे तिवारी,श्रृषिकांत दुबे आदि पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

