रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2021 : सासाराम। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में खाद्यान्न वितरण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। जिससे सभी लाभुकों तक दो माह का मुफ्त अनाज मिल सके। इसी क्रम में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वो अपने अपने क्षेत्र मे खाद्यान्न वितरण की सतत निगरानी रखे तथा किसी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करे।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने नोखा प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर दो माह का खाद्यान्न मुफ्त वितरण किया जा रहा था। जहां उपस्थित लाभुकों से एसडीएम ने वितरण के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को वितरण के सबंध आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी लाभुकों से भी कोविड 19 के निदेशों का अनुपालन करने के लिए एसडीएम ने अपील किया है।

