रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के इसरपुरा टोला गाँव के समीप छह माह पूर्व मिश्रा इन्डेन गैस एजेंसी के साथ हुई लुटपाट के मामले में पुलिस ने एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्डेन गैस लुट कांड के मामले में चार आरोपित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी कर ली गयी है । इसके पूर्व तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । डीएसपी के नेतृत्व में गठित टास्क फ़ोर्स के अपराध इकाई के लोगो ने पिपरा गाँव से जीतेन्द्र तातो को गिरफ्तार कर लिया । उससे सघन पूछताछ हो रही है जिसमे गैस एजेसी लुट कांड मामले में नए खुलासे होने की संभावना है । थानाध्यक्ष कृपाल जी ने कहा की पुलिस जीतेन्द्र तातो से पूछ ताछ कर रही है ।

