रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : नोखा । नगर परिषद् नोखा द्वारा काली मंदिर धर्मशाला में सामुदायिक रसोई में भोजन ब्यवस्था की नप इओ बसंत कुमार ,बीडीओ रामजी पासवान ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान लोगो ने खुद भोजन का स्वाद चखकर इसकी गुणवता की जाँच की ,बसंत कुमार ने कहा की नगर परिषद् नोखा द्वारा सामुदायिक रसोई घर में खाना खाने के लिए काफी संख्या में गरीब लोग आ रहे है।
सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब भूखा नहीं रहे इसके लिए सरकार ने सामुदायिक रसोई चालू की है । बीडीओ रामजी पासवान ने सामुदायिक रसोई घर का जाँच की इस दौरान किचेन में बने भोजन का स्वाद भी लिया कहा की नगर परिषद् नोखा की ब्यवस्था काफी सराहनीय है । इस मौके पर नप कर्मी संजय प्रसाद ,संत्यनारायण प्रसाद ,सचितानंद सिंह राजू पाण्डेय अरबिंद कुमार सहित कई लोग थे ।

