रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2021 : नोखा । भाजपा नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना से एंबुलेंस खरीदने की मंजूरी दी गई है एंबुलेंस खरीदने के लिए अधिकतम दो लाख रुपये का अनुदान राज्य सरकार देगी । भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने आगे बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो दो एंबुलेंस खरीदने की मंजूरी दे दी गई है । इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस की कमी दूर होगी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा । एक लाभुक को एक एंबुलेंस पर अधिकतम दो लाख रुपये अनुदान मिलेगी । वहीं प्रखंड स्तर पर एंबुलेंस उपलब्ध रहने से लोगों को अस्पताल जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। हमेशा के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी ।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना से एंबुलेंस खरीदने की मंजूरी दी जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उमेश चौहान,भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुराग सिंह, महिला नगर अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव, महामंत्री मुकेश सिंह कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, श्री भगवान प्रसाद, मंडल प्रभारी उमाशंकर प्रसाद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार भार्गव सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

