रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : दिनारा : कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लाॅक डाउन लगाकर उनके नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। ऐसे में कुछ दुकानदारों ने लॉक डाउन के नियमों का धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैैं। प्रखंड प्रशासन ने नटवार बाजार में लाॅक डाउन के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को लॉकडाउन कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों को सील कर दिया है। बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मां विंध्यवासिनी ग्राहक सेवा केंद्र पर लॉकडाउन का एक भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था ऐसे में इसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है वहीं राजनाथ शू स्टोर को लाॅक डाउन के नियमों को धज्जियां उड़ाते देख सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन तक सील कर दिया गया। जहां मौके पर सीओ आदित्य कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे।

