रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : संझौली(रोहतास)। थाना क्षेत्र के गंगाजल मठ गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया । इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्या के आरोपियों में गंगाजल मठ निवासी शेष नाथ कुमार , अरुण कुमार , रीता कुमारी शामिल है । जिन्हे गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया । तीनों आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहे थे । ज्ञात हो कि पूर्व में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हई थी । जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी । जिसमें घायल महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी थी ।

