रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के द्वारा सामुदायिक किचेन तहत नगर परिषद बिक्रमगंज के द्वारा गरीब एवं असहायों को प्रतिदिन सुबह और शाम का भोजन कराया जा रहा है । जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक आफताब आलम ने बताया कि मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं नगर परिषद के 89 गरीबों एवं असहाय लोगों को भोजन नप अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है । मौके पर नप के अधिकारी सहित अन्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

