एक दर्जन जख्मी , छः की स्थिति गंभीर, बेहतर इलाज के लिए रेफर
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। दिनारा मुख्य पथ पर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई नहर पुल के समीप यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी अनियंत्रित हो ट्रक से टकरा गई । घटना में मैजिक पर सवार एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए । जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में कराया गया । घटना में छः लोग गंभीर रूप से जख्मी थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिरो थाना क्षेत्र के बचरी फाल स्थित धनपुरा से यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी 3 दिन पूर्व परसथुआ शादी समारोह के लिए रवाना हुई थी।
मंगलवार को समारोह से लौटने के क्रम में बिक्रमगंज- दिनारा मुख्य पथ पर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई नहर पुल के समीप यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी चावल लदे ट्रक से टकरा गई। जिसमें धनपुरा निवासी विजय चौधरी, नंदलाल चौहान भोला कुमार, रोशनी देवी, नोखा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी भोला चौधरी, गडहनी थाना क्षेत्र के महथीन टोला निवासी रामाधार चौधरी, चंद्रमा चौधरी, विकास कुमार, प्रभावती देवी एवं काराकाट थाना क्षेत्र के गोपीगंज निवासी विनोद चौधरी सहित कुल 12 की संख्या में महिला- पुरुष तथा बच्चे जख्मी हो गए। दुर्घटना में जख्मी सभी यात्री आपस में संबंधी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैजिक गाड़ी के केबिन में बैठे लोग एवं चालक घटना के बाद उसी में फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग पर काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी जख्मीयों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें चालक भोला कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

