रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन कराने हेतु डेहरीअनुमंडल प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है । इसी क्रम में मंगलवार को लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु बनाए गए उड़न दस्ता टीम के द्वारा डेहरी नगर क्षेत्र की 15 विभिन्न स्थानों पर संचालित दुकानों को सील किया गया। साथ ही 2 दुकानो मे एक से 2000 , तथा दूसरे से 1500 का जुर्माना वसूल किया गया। प्रशासन की इस कारवाई से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
उड़न दस्ता टीम मे डेहरी अनुमण्डल कार्यपालक दंडाधिकारी, डेहरी डालमियानगर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ,अंचल अधिकारी, डेहरी अनामिका कुमारी, एवम सिटी मैनेजर नगर परिषद मनोज भारती शामिल थे।

