रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुए परिस्थितियों को लेकर जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन की व्यवस्था किया गया है। जहां लोगों को निशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है। जहां डेहरी डालमियानगर नगर परिषद परिसर में प्रशासन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का सोमवार की देर संध्या डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद एसडीएम सुनिल कुमार सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान कम्युनिटी किचन में बने भोजन को देखा और वहां की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किचन सेंटर में बना हुआ भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं भोजन खाकर की। मौके पर एसडीएम ने भोजन कर रहे लोगों से खाना की गुणवत्ता के संबंध में पूछा और उपस्थित लोगों ने भोजन के स्वाद व गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई।
इस संबंध में एसडीएम सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीज उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु 9572935251 मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है ताकि उक्त नंबर पर संपर्क कर उनके द्वारा भोजन की मांग की जा सके। जब से लॉकडाउन लगाया गया है उसी दिन से
सरकार के निर्देश पर पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से मुफ्त में भोजन मुहैया कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से खाने की व्यवस्था की गई है। इसमें शहर के गरीब गुरबा एवं असहाय लोग यहां आकर दोनों टाइम भोजन ग्रहण कर सकते हैं। साथ ही चलंत वाहन से शहर के विभिन्न जगहों पर भी पैक किया हुआ भोजन वितरण किया जा रहा है जहां लॉकडाउन में कोई भी गरीब व जरूरतमंद लोग भूखा नहीं रहे। इसी क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी था और जो लोगों को खिलाया जा रहा है उसे वर्चुअल के माध्यम से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी लि और माननीय मुख्यमंत्री बहुत ही संतुष्ट दिखे।
मौके पर एसडीएम ने इस कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे नगर परिषद के कर्मचारियों
के कार्य को सराहा और कहा कि गरीबों तक पहुंच रहे भोजन से हमे काफी संतुष्टि हो रही है।
इस दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, सिटी मैनेजर मनोज भारती सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

