रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : सासाराम। शहर में लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर भीड़ भाड़ एवं नियमों की अनदेखी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को शहर के छः जगहों को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है।

शहर के महिला बटालियन मोड़ से लेकर एसपी जैन कॉलेज गेट तक दंडाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता राम रंजन सिंह एवं आलोक सौरभ तथा पुलिस अवर निरीक्षक रजी अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है। करगहर मोड़ से मुरादाबाद, लालगंज नहर होते हुए पुनः पोस्ट ऑफिस चौक तक जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम तथा पुलिस सहायक अवर निरीक्षक हामिद अनवर तैनात रहेंगे। वहीं धर्मशाला मोड़ से चौखंडी रोड होते हुए मदार दरवाजा, आलमगंज, सुखा रौजा, रौजा रोड, करन सराय होते हुए पुरानी जीटी रोड तक कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी तथा पुलिस सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र शर्मा निगरानी रखेंगे। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूर्वाहन 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक तथा अपराहन 4 बजे से संध्या 7 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए स्टैटिक चेक पोस्ट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधि व्यवस्था एवं लॉकडाउन का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा वस्तु स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे।

साथ हीं एसडीएम ने निर्गत आदेश के आलोक में नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं दरिगांव थानाध्यक्ष को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ आवश्यक सहयोग करते हुए पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network