देश को विकसित करने के लिए पहले गांव को विकसित करना अतिआवश्यक : डॉ एस० पी० वर्मा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : सासाराम : रोहतास जिला के नोखा प्रखंड में मेयारी बाजार में संचालित सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल को सी० बी० एस० ई० बोर्ड से 10 (+2) कक्षाओं के सञ्चालन के लिए विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायों के लिए सम्बद्धता सोमवार 17 मई 2021 को सी बी एस ई बोर्ड के द्वारा प्रदान की गयी है। बताते चले की सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल को सी० बी० एस० ई० बोर्ड से कक्षा 10 तक की सम्बद्धता 24 सितम्बर 2019 से हासिल है और यह विद्यालय नोखा प्रखंड का सी० बी० एस० ई० बोर्ड से प्रथम सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय रहा है और 10 (+2) की सम्बद्धता मिलने के बाद एक बार फिर से नोखा प्रखंड का प्रथम 10 (+2) सम्बध्दता प्राप्त विद्यालय होने का गौरव प्राप्त किया है।


विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस० पी० वर्मा ने सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की मेरा सपना अब लगभग साकार होता दिख रहा है। अब किसी भी अभिभावक को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए गांव से शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा क्यों की मेयारी बाजार को विकसित करने के लिए , एजुकेशनल हब में तब्दील करने का जो बीड़ा मैंने उठाया था वह सभी अभिभावकों के समक्ष है। इस छोटे से गांव में सरकारी उच्च विद्यालय की स्थापना करने के बाद बी० एड० कॉलेज की स्थापना की गयी तत्पश्चात बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल की स्थापना की गयी। और आज जब सी० बी० एस० ई० बोर्ड के द्वारा सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल को 10 (+2) की संबद्धता मिलने के बाद यह विश्वास हो चला है की अब देश को विकसित करने के लिए पहले गांव को विकसित करना अतिआवश्यक है। ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों में असीम प्रतिभाएं है और यदि उन विद्यार्थियों को सही दिशा दिया जाये तो वे शहरी बच्चों से भी आगे निकल कर अपने माता पिता एवं देश का गौरव बढ़ाएंगे। आज के परिवेश में आवश्यक है की ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाये ताकि उनके हुनर को तराशने के लिए उचित संसाधन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए , जिसके लिए सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण कर्तव्यबद्ध है।

सी० बी० एस० ई० बोर्ड से सम्बद्धता मिलने पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों में ख़ुशी का माहौल है एवं सभी ने विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस० पी० वर्मा को इस कोरोना महामारी काल में ख़ुशख़बरी देने के लिए साधुवाद एवं बधाई दिया है।

