रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : डालमियानगर : मुफस्सिल थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पास छापेमारी कर चार लिटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज के साथ तीन शराबीयो को गिरफ्तार किया गया, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज रामगढ़ निवासी शिव लाल सिंह, संजय ओझा ओझा बिघा, राजेश पानडेय शिव सागर, लझमी ओझा ओझा बिघा, प्रिंस कुमार ओझा बिघा निवासी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया, एक धंधेबाज के खिलाफ बिहार मधनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

