रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । अपराध उन्मूलन अभियान में पुलिस ने रविवार को 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया इस दौरान एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एक कार एक मोटरसाइकिल व देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि 200 वाहनों की जांच की गई यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 67 वाहन मालिकों से ₹61,000 तथा मास्क नहीं लगाने वालों से ₹11,900 जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं।

