रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : नोखा। नगर परिषद प्रशासन ने लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में आधे दर्जन दुकानों को सील करने की कार्रवाई कि। जिसमे कृष्णा गारमेंट्स, मेहता बूट हाउस,प्रेमचंद रेडिमेन्ट, राकेश कुमार रेडिमेन्ट, सोनू कुमार रेडिमेन्ट, शामिल हैं। कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि फैनसी मार्केट में जाँच के दौरान काफी मात्रा में दुकान खुले मिले। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सील किये गए दुकान 25 मई तक नहीं खुलेगा।

