रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : नोखा। कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल हो इसी उद्देश्य से सरकार ने बाजार सजने पर पाबंदियां लगाई। उन दुकानों को ही सीमित समय तक खुलने की इजाजत दी गई, जिनका खुलना बेहद जरूरी है। दवा दुकानों को पूरे दिन और अन्य जरूरी सामानों को खुलने के लिए सुबह के छह बजे से दस बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इन सबके बीच अब शटर के भीतर ही दुकानें संचालित होने लगी हैं।
पुलिसिया सख्ती का भी कुछ दुकानदारों पर तनिक भी असर नहीं देखा जा रहा है। बीते पांच मई से सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है। जिले में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने लगातार प्रखंड के मुख्य बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अवैध रूप से दुकानों को संचालित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की। इसके बावजूद कुछ दुकानदारों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इनमें कुछ कपड़े की दुकान, सैलून, स्टेशनरी, हार्डवेयर सहित अन्य तरह की दुकानें चोरी-छिपे खुल ही जा रही है। यह सब तब और आसान हो जाता है, जब सुबह के 10 बजे तक जरूरी दुकानें खुली रहती है।
इस बीच लोगों की बाजार में अच्छी खासी भीड़ भी मौजूद रहती है। अधिक चहल-पहल का फायदा उठाकर ये दुकानदार लॉकडाउन गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानदारी जारी रखते हैं। सोमवार को भी शहर के मुख्य बाजार में कुछ कपड़े की दुकान, थाना के द्वार के नजदीक दो मोबाइल की दुकान, कुछ सैलून, सदर बाजार में हार्डवेयर, स्टेशनरी सहित अन्य तरह की दुकानों को चोरी-छिपे संचालित होता दिखा। इनमें से अधिकांश दुकानें 10 बजे तक बंद हो गई ।

